डॉक्टरों की लापरवाही से कोख मे पल रहे बच्चे की मौत
कानपुर के डफरिन अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। लापरवाही के चलते महिला ने अपने पेट मे पल रहे 4 माह के बच्चे को खो दिया।
कानपुर: आए दिन अस्पतालों में डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आती रहती है ऐसा ही मामला कोतवाली क्षेत्र के ड्फरिन के जच्चा-बच्चा अस्पताल का जहां एक प्रेग्नेंट महिला अपनी पीड़ा उठाकर डॉक्टर्स के पास पहुंचती है वही डॉक्टर कहते है कि अभी ऐसा कुछ नही है जिसके बाद आने वाला बच्चा पैदा होने से पहले ही इस दुनिया को छोड़ देता है।
क्या है पूरा मामला
कानपुर में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परेड स्थित डफरिन अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला ने अपने पेट मे पल रहे 4 माह के बच्चे को खो दिया। हालसी रोड निवासी आशीष फेरी का काम करते हैं। आशीष के मुताबिक आज सुबह 8 बजे पत्नी रिंकी जलोटा को पेट मे दर्द के चलते डफरिन अस्पताल ले कर आये। जहां 3 घण्टे इंतज़ार करने के बाद ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया।
यह भी पढ़ें |
वार्ड बॉय बना डॉक्टर, लगाया मौत का इंजेक्शन
पत्नी के असहनीय दर्द के चलते डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा अल्ट्रासाउंड कराने के बाद रिपोर्ट में डॉक्टर ने सब कुछ नार्मल कहकर कहा कि ऐसा अभी कुछ नही है। इस बीच पीड़ित की पत्नी दर्द से कराह रही थी वही टॉयलेट जाते समय पीड़िता के पेट मे पल रहे 4 महीने के बच्चे का भ्रूण निकल कर गिर पड़ा। यह देख पीड़िता घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
यह भी पढ़ें | महराजगंज: मातम में बदली परिवार की खुशियां, जन्म लेते ही 'एलियन' ने छोड़ी धरती
आनन-फानन में अस्पताल का स्टाफ व पति दौड़कर ने दौड़कर पीड़िता को संभाला और उसे एडमिट कराया। पीड़िता के पति आशीष ने बताया कि अगर सही तरीके से डॉक्टर इसका इलाज करते तो आज हमारा बच्चा सुरक्षित रहता।
ऐसे में एक बार फिर अस्पतालों का ढुलमुल रवैया देखने को मिला है ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि डॉक्टर्स की ऐसी लापरवाही कब तक चलेगी क्या इस मामले में अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कदम उठायेगा ताकि इस तरह की हरकतों पर लगाम लग सके।