Road Accident in UP: कन्नौज में तेज रफ्तार डीसीएम ने मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क पर खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटनास्थल पर रोते-बिलखते मृतक मजदूर के साथी
घटनास्थल पर रोते-बिलखते मृतक मजदूर के साथी


कन्नौज: जनपद के छिबरामऊ पश्चिमी बाईपास पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क पर खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी। डीसीएम की टक्कर लगने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। मौका पाकर डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कन्नौज के छिबरामऊ पश्चिमी बाईपास पर यह हादसी बुधवार देर रात हुआ। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मेदेपुर गांव निवासी ऋषि, राजन, आकाश और राजेश बुधवार को मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए थे। मजदूरी कर घर वापस जाते समय कुछ मजदूर सड़क पर अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से एक मजदूर श्रषि की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 मजदूर घायल हो गए। 

हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घायलों को उपचार के लिए छिबरामऊ के सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही घर परिवार मे चीख-पुकार मच गई।










संबंधित समाचार