Road Accident in UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 6 घायल
यूपी के पीलीभीत में गुरुवार रात को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में शुक्रवार को सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। न्यूरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई जिसमें सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास हुआ। इस हादसे में ड्राइवर समेत दुल्हन पक्ष के पांच लोगों की मौत हो गई. जिनकी मौत हुई उनकी शिनाख्त शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें, बाबुद्दीन (60), मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद, कार ड्राइवर (35), राकिब (10) पुत्र मो अहमद के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के खटीमा जिले की रहने वाली एक युवती की शादी पीलीभीत के चंदोई कस्बे में हुई थी। गुरुवार को उसकी रिसेप्शन पार्टी थी। शादी में शामिल होने के लिए खटीमा से दुल्हन पक्ष के 11 लोग एक कार में सवार होकर आए थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 8 घायल
देर रात पार्टी में शामिल होने के बाद सभी लोग खटीमा वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास जाकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कर लुढ़कती हुई एक खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी गुरुवार को वलीमा का कार्यक्रम रखा गया था वलीमा में शामिल होने के लिए दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे रात करीब 10 बजे सभी लोग वापस खटीमा लौट रहे थे जब उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 2 घायल
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले का जांच कर रही है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।