Road Accident in UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा
शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा


शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया। एक बेलगाम ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 5  लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में हुआ। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 3 घायल

जानकारी के अनुसार थाना कांट क्षेत्र के नवादा जिले के रहने वाले 40 साल के रियासत अली, 38 साल की पत्नी आमना बेगम, 7 साल की बेटी गुड़िया, खुशी, सुबहान और अरमान के साथ अपनी कार से दिल्ली जाने के लिए देर रात नौ बजे निकले थे।

मौके पर जुटी भीड़

अर्टिगा कार में उनकी जान पहचान का एक और परिवार बैठा था। घर से निकलते ही जैसे ही कार मदनापुर के बरखेड़ा के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 6 घायल

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे रियासत उनकी पत्नी आमना बेगम और उनकी छह साल की बेटी गुड़िया की मौके पर मौत हो गई। जबकि रियासत की बेटी खुशी, बेटे आरमान और सुबहान घायल हो गए। हादसे में कार में ही बैठी सात साल की नूर की मौत हो गई और उसकी मां गुलफशा घायल है। वहीं इसी कार में बैठी अन्नू की भी मौत हो गई। जबकि कार में बैठा उनका बेटा अंश घायल हो गया।

इलाके के पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुल पांच लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है










संबंधित समाचार