Road Accident in UP: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 8 घायल
यूपी के बरेली में शनिवार रात को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा छरावां थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास मृतकों की पहचान धुन्नीलाल (40), निर्मला (40) और रमेश (48) के रूप में हुई है, जो सभी रायबरेली जिले के निवासी थे। हादसे के समय सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 6 घायल
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी अचानक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जाकर टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही बछरावां थाना क्षेत्र के एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां शुरुआती उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Karnataka: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 की मौत