Road Accident in Raebareli: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, 1 घायल

डीएन संवाददाता

रायबरेली में रविवार रात तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल का उपचार करते स्वास्थ्यकर्मी
घायल का उपचार करते स्वास्थ्यकर्मी


रायबरेली: जनपद में भदोखर थाना क्षेत्र के दूल्हागंज गांव के पास एक तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूल्हागंज गांव के पास का है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in RaeBareli: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

जानकारी के अनुसार रवि सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी पुरे भुआ थाना भदोखर व शेलेन्द्र सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात लोडर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं शैलेंद्र सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ईएमओ डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि शेलेन्द्र सिंह उम्र 37 वर्ष को गंभीर हालत में यहाँ एम्बुलेंस के जरिये लाया गया जिनका इलाज चल रहा है वहीं एक अन्य युवक को मृत अवस्था में लाया गया जिनका नाम रवि सिंह उम्र 24 वर्ष है। शव को पीएम के लिये पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल

प्रभारी निरीक्षक भदोखर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है। 










संबंधित समाचार