Road Accident in RaeBareli: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
रायबरेली में सब्जे लेने गए बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के निहस्था पुल के पास रविवार सुबह बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मृतक की पहचान रामू पासवान पुत्र मोहन उम्र 30 वर्ष निवासी नेवती थाना बिहार जनपद उन्नाव के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, मां घायल
जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह सब्जी लेने लालगंज नवीन मंडी समिति आया हुआ था। यहां से सब्जी लादकर अपनी मोटरसाइकिल से वह घर वापस जा रहा था। तभी पुल के निकट थ्री व्हीलर से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे उसे गंभीर चोटे आ गई। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायल अवस्था में युवक को लालगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के निहस्था पुल के पास का है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, 1 घायल
घटना की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।