रायबरेली में दो बाइकों की टक्कर से एक की मौत, 1 गंभीर

डीएन संवाददाता

रायबरेली में देर रात सरेनी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक की फ़ाइल फोटो
मृतक की फ़ाइल फोटो


रायबरेली: जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गये जहां  एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सरेनी थाना क्षेत्र के दोसडका के पास का है।

यह भी पढ़ें | Rae Bareli: फूल लेने जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

जानकारी अनुसार गाँव पूरे सहाय मजरे रालपुर का निवासी 22 वर्षीय मोहित पुत्र धुनारी अपने भाई राहुल को दोसड़का छोड़कर मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहा था। जैसे ही मोहित की मोटरसाइकिल दोसकड़ा गेगासो क्रॉसिंग मार्ग के पर्वत खेड़ा के पास पहुंची तो सामने मोटरसाइकिल से रामकुमार पुत्र रामबीन निवासी टीका का पुरवा (40) आ रहे थे। दोनों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई।  जिससे दोनों घायल हो गए।

मोहित को निजी वाहन से लालगंज सीएचसी पहुंचाया गया जहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल रामकुमार को एंबुलेंस से सरेनी सीएचसी पहुंचाया गया जहां के डॉक्टर विपिन मौर्य ने प्राथमिक उपचार कर व पैर में फ्रैक्चर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना से कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: तेज रफ्तार SUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर

पुलिस ने मृतक मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार