Road Accident in UP: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
यूपी के गोरखपुर में बुधवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में मंगलवार रात को खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में महुआ डाबर चौकी के पास बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़े दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा खजनी थाने के महुआ डाबर चौकी के पास हुआ। मृतक की पहचान शिवम 23 पुत्र सुभाष चंद्र के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शिवम अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी खजनी थाने के महुआ डाबर चौकी के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 5 घायल
बताया जा रहा है कि घटना के समय शिवम ने हेलमेट नहीं पहना था। शिवम की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। शिवम दो भाइयों में छोटा था और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी तक अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: मोहद्दीपुर सड़क हादसे में घायल मासूम ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 6
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: