Road Accident: सड़क दुर्घटना ने 18 साल के इस लड़के को जीवन भर के लिए बना दिया अपाहिज, सनिये दर्दनाक कहानी
जीवन भी कई तरह की परीक्षा लेता है। कुछ इसी तरह की परीक्षा से गुजर रहा है 18 साल का ये युवक। इसकी जिंदगी के इस दर्द को आज हम बता रहे हैं डाइनामाइट न्यूज़ पर
धानी बाजार (महराजगंज): 3 फरवरी को गोरखपुर बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखने जाते वक्त महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापार निवासी राजकुमार पुत्र द्वारिका ने कभी न सोचा होगा कि एक हादसा उनको जीवन भर के लिए अपाहिज बना देगा।
यह भी पढ़ें |
बदहाल रास्तों से जनता की कमर टूटे या हाथ पैर, नेता व अधिकारियों को नहीं है फिक्र
फरेन्दा स्थित जयपुरिया इण्टर कालेज के 18 साल के बारहवीं के छात्र राजकुमार 3 फरवरी को अपने दोस्त दीपक के साथ गोरखपुर परीक्षा का सेंटर देखने जा रहा था तभी मानीराम सड़क दुर्घटना में चालक दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी और राजकुमार को गंभीर चोट आयी और उसकी रीड़ की हड्डी टूट गयी। जिसकी वजह से वह आजीवन चल नही सकता।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवा में आवारा पशुओं के आतंक से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल
राजकुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि लखनऊ के एक अस्पताल से इलाज चल रहा है, पैसे की किल्लत की वजह से दवा कराने मे काफी परेशानियां आ रही हैं, पिता मजदूरी का काम करते हैं किसी तरह जीवन यापन हो रहा है, इस साल मैं बोर्ड परीक्षा भी नही दे पाऊंगा, यह कहते हुये उसकी आँखे नम हो गयी।