Covid-19 Vaccination: आज से 18 से 45 उम्र वाले लोग कोरोना टीकाकरण के लिये यहां करें रजिस्ट्रेशन, ये स्टेप करें फॉलो

डीएन संवाददाता

देश में आज से तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के लिये 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

पंजीकरण के बाद 1 मई से लगेगा कोरोना टीका (फाइल फोटो)
पंजीकरण के बाद 1 मई से लगेगा कोरोना टीका (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संकट के बीच आस से तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो गई है। इस तीसरे चरण के लिये 18 साल से 45 साल की उम्र वाले लोग कोरोना टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को देश में 1 मई से कोरोना टीका लगाया जा सकेगा।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें 1 मई से होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेश से जुड़ी जरूरी बातें।

1)    कोरोना टीकाकरण के लिये 18 से 45 साल तक की उम्र के लोगों को आज से कोविन पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाकर या मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

2)    रजिस्ट्रेशन के लिये आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिस पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।

यह भी पढ़ें | Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, इन चार राज्यों में आज से ड्राई रन

3)    रजिस्ट्रेशन पेज पर अपनी पूरी डिटेल भरें और फोटो आईडी अपलोड करें।

4)    टीका लगाने के लिये जाते वक्त अपलोड की गई फोटो आईडी को साथ में रखना होगा।

5)     रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको अपने क्षेत्र के पिन नंबर के हिसाब से अस्पतालों का विवरण मिलेगा, जिसे आप टीकाकरण के लिये चुन सकते हैं। इसके साथ ही अपनी सुविधानुसार टीकाकरण तिथि को भी चुन सकेंगे।

6) वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें | Covid-19 Vaccination: 18 से अधिक उम्र वाले कोरोना टीकाकरण के लिये यहां करें रजिस्ट्रेशन,जाने पूरी प्रक्रिया

7)  सरकार ने साफ किया है कि कोरोना टीकाकरण वाले लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी।

8) देश भर में 45 साल से कम उम्र के लोग राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने के लिए भी पात्र होंगे। 

9) दिल्ली समेत कई राज्यों ने अपने नागरिकों के लिये मुफ्त कोरोना टीकाकरण कराने का ऐलान किया है।

10) टीकों के प्रकार और उनके मूल्य कोविन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे ताकि नागरिक पंजीकरण के समय अपनी सुविधानुसार चयन कर सकें।










संबंधित समाचार