AIIMS Rajkot: राजकोट को मिली AIIMS की सौगात, PM Modi ने कोरोना वैक्सीन पर दी ये महत्वपूर्ण जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी महत्वपूर्ण बात कही। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल से ठीक पहले गुरुवार को गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी। पीएम मोदी एम्स के इस आधारशिला कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर चल रही भारत की तैयारियों और इसके लिये देश भर में चलने वाले अभियान को लेकर भी महत्वपूर्ण जानाकरियां दी।
राजकोट में (एम्स) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखने के इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन भी मौजदू रहे।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में कोरोना से 342, गुजरात में 151 संक्रमितों की मौत
इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य पर जब चोट होती है तो जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है, इस कारण पूरा सामाजिक दायरा उसकी चपेट में आ जाता है। साल 2020 पूरी दुनिया के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों से भरा रहा। साल 2020 हमें सबक देकर गया है कि स्वास्थ्य ही संपदा है। इसलिए साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है।
पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलेगी और यहां विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन को लेकर हर जरूरी तैयारी जोरों पर चल रही है, कोरोना वैक्सीन को हर वर्ग तक पहुंचाने की कोशिशें अंतिम चरण में हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Update: कोरोना से लगभग 74 फीसदी मौतें चार राज्यों में
पीएम मोदी ने कहा कि नया साल 2021 हमारे बीच इलाज की आशा लेकर आ रहा है। देश को इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत उपलब्ध कराने के लिए एक और कदम बढ़ा दिया गया है। 2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फेसिलिटी के साथ विदाई देना आने वाली प्राथमिकताओं को स्पष्ट करता है। देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने जाने की तैयारी जोरों पर है।
उन्होंने कहा कि राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा। साल 2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फेसिलिटी के साथ विदाई देना, इस साल की चुनौती को भी बताता है और नए साल की प्राथमिकता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात भी कोरोना से निपटने और वैक्सीन की तैयारी को लेकर अच्छी स्थिति में है।