Corona Outbreak: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले आए सामने..

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड 19) से पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमशः 597 और 338 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के विभिन्न राज्यों में इस दौरान सामने आये संक्रमितों के आंकड़े की तुलना में सर्वाधिक है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 32 बढ़कर 432 हो गयी और गुजरात में 16 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 197 हो गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड 19) से पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमशः 597 और 338 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के विभिन्न राज्यों में इस दौरान सामने आये संक्रमितों के आंकड़े की तुलना में सर्वाधिक है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 32 बढ़कर 432 हो गयी और गुजरात में 16 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 197 हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,050 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1074 हो गया है। वहीं अब तक 8325 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।(वार्ता)










संबंधित समाचार