Corona Outspread: औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के 26 नये मामले, कुल 1212 संक्रमित

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 26 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1212 हो गई।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 26 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1212 हो गई।

औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 41 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है और कोविड-19 के 500 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं। कोविड-19 के सामने आये नये मामलों में 16 पुरुष हैं जबकि 10 महिलाएं हैं।

कोरोना से संक्रमित पाए गए नये मरीजों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है: जय भीम नगर (5), गरम पानी (2) रहमानिया कॉलोनी (2) कवरपल्ली, राजा बाज़ार (1), सुराना नगर (1), मिल कॉर्नर (1), न्याय नगर (4), भवानी नगर, जूना मोंधा (2), रहीम नगर, जसवंतपुरा (1), पुंडालिक नगर, गली नं-10 (1), सतारा परिसर (1), जवाहर कॉलोनी (1), टाइम्स कॉलोनी, कटक गेट (3) एन -2 सिडको (1) (वार्ता)










संबंधित समाचार