Uttar Pradesh: हवाई चप्पल पहने व गमछा ओढे धान खरीद केंद्र पहुंचे डीएम, की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा वाकया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एक धान खरीद केंद्र में भारी अनियमितताओं की शिकायत पर जिलाधिकारी को एक किसान की वेशभूषा धारण करनी पड़ी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

किसान के रूप में पहहुंचे डीएम, मचा हड़कंप
किसान के रूप में पहहुंचे डीएम, मचा हड़कंप


लखनऊ: यूपी के रामपुर जनपद के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ने धान खरीद केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत के बीच जिस तरह से छापेमारी की है, उससे न केवल उनकी तारीफ हो रही है, बल्कि यह अन्य अधिकारियों के लिये भी एक सीख है। पैरों में हवाई चप्‍पल पहने और कर पर गमछा लपेटे डीएम ने किसान की भेषभूषा में धान खरीद केंद्र छापेमारी की तो वहां हड़कंप मच गया। 

जनता से मिली शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने बिलासपुर मंडी में औचक निरीक्षण और छापेमारी का निर्णय लिया। दोषियों को पकड़ने के लिये डीएम ने एक साधारण किसान की रूप में विक्रय केंद्र पर पहुंचने का फैसला किया। इसके लिये डीएम ने अपने काफिले को भी मंडी से काफी दूर रोक लिया और प्राइवेट गाड़ी से खरीद केंद्र पहुंचे। 

एक सामान्य किसान की वेशभूषा में मंडी पहुंचे डीएम को केंद्र संचालक पहचान नहीं सके। खरीद केंद्र पहुंचकर डीएम ने वहां औचक निरीक्षण शुरू किया। इसके बाद उप जिलाधिकारी बिलासपुर सहित अन्य अधिकारी भी जानकारी के बाद मंडी परिसर पहुंचे। वहां जिलाधिकारी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही पूरे मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। लेकिन तब तक जिलाधिकारी अपना काफी काम कर चुके थे।

डीएम की इस छापेमारी में बिलासपुर स्थित एनसीसीएफ के क्रय केंद्र में भारी अनियमितता सामने आयी। डीएम ने केंद्र प्रभारी समेत कई संचालकों के खिलाफ धान खरीद में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध भी जिलाधिकारी द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं। बताया जाता है कि इस केंद्र से लगातार धान खरीद में लगातार गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही थी, जिसके लिये जिलाधिकारी को सख्त एक्शन लेना पड़ा।

घटना के सामने आने के बाद जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ने कहा खरीद केंद्र पर सामान्य व्यक्ति या किसान के रूप में जाना जरूरी था। यह जानना भी ज़रूरी था हमारे मंडी के लोग किन-किन लोगों से मिले हुए है। एक दोषी ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। लारवाह औऱ गैरहाजिर कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है। 
 










संबंधित समाचार