राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर देश वासियों को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह भाई- बहन के प्यार का अटूट रिश्ता है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
नई दिल्लीः रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर आज यानी रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें: प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. शंकर चरण त्रिपाठी से जाने रक्षाबंधन की अहमियत और शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर ट्वीट कर रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई दी। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाएं और हमें ऐसा समाज बनाने की प्रेरणा दें, जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरीमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो।
यह भी पढ़ें: मोदी ही नहीं.. सीनचेन-डोरेमॉन, मोटू-पतलू की राखियों से भी सजा है बाजार
यह भी पढ़ें |
अनंत कुमार के निधन से सभी राजनीतिक दल गमगीन..दी भावभीनी श्रद्धांजलि
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि सभी देश वासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा त्यौहार हैं, जिसमें बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और इस मौके पर भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं।