राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर शनिवार को देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देशभर में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

कोविंद ने ट्विट करते हुए लिखा कि “रामनवमी पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान राम का जीवन स्वयं में एक संदेश है और हमें मन, विचार और कर्म से श्रेष्ठ बनने की प्रेरणा देता है। आइए, इस अवसर पर राष्ट्र-सेवा का और समाज में भाईचारे का वातावरण बनाने का संकल्प लें।”

वहीं इस मौके पर मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “रामनवमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीराम। 










संबंधित समाचार