राजीव बिंदल ने संभाली भाजपा की हिमाचल इकाई की कमान, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निकाय के चुनाव से कुछ ही समय पहले सोमवार को भाजपा नेता राजीव बिंदल ने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख का पदभार संभाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा नेता राजीव बिंदल ने हिमाचल इकाई की कमान संभाली
भाजपा नेता राजीव बिंदल ने हिमाचल इकाई की कमान संभाली


शिमला:  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निकाय के चुनाव से कुछ ही समय पहले सोमवार को भाजपा नेता राजीव बिंदल ने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख का पदभार संभाला।

शिमला नगर निगम (एसएमसी) चुनाव दो मई को होगा जो नवनियुक्त प्रदेश भाजपा प्रमुख के लिए कड़ी परीक्षा साबित होगा। बिंदल ने पार्टी की जीत के लिए कठिन परिश्रम करने का आश्वासन दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ एसएमसी चुनाव के लिए रणनीति पहले ही तैयार कर ली गयी है और भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा एवं सुखराम चौधरी अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे दिये गये सात निगम वार्डों में मैं काम करूंगा।’’

बिंदल ने नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुरेश कश्यप की जगह ली है। उन्होंने पार्टी के लिए अपने आगे की योजनाओं के बारे में कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।

बिंदल जब यहां प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने भाजपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर उनका स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार जताते हुए बिंदल ने कहा, ‘‘मैं आभारी हूं कि भाजपा आलाकमान ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे यह दायित्व सौंपा।’’










संबंधित समाचार