हिमाचल विधानसभा चुनाव: 9 नवंबर को वोटिंग, 18 दिसंबर को गिनती

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि घोषित कर दी है। 9 नवंबर को हिमाचल विधानसभा चुनावों को लिए वोट डाले जायेंगे और 18 दिसबंर को वोटो की गिनती होगी।

 हिमाचल प्रदेश चुनाव की घोषणा करते मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति
हिमाचल प्रदेश चुनाव की घोषणा करते मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति


नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि घोषित कर दी है। आयोग के मुताबिक 16 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 9 नवंबर को हिमाचल विधानसभा चुनावों को लिए वोट डाले जायेंगे और 18 दिसबंर को वोटो की गिनती होगी। इसी के साथ चुनाव के मद्देनजर आज यानी गुरुवार से हिमाचल प्रदेश में आचार संहित लागू होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि आज गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया जाएगा। 

मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7 हजार 5 सौ 21 पोलिंग स्टेशन हैं। आयोग ने घोषणा की कि इस बार चुनावों में सभी जगहों पर वीवीपैट (VVPAT) का इस्तेमाल किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में 7 हजार 5 सौ 21 पोलिंग स्टेशन हैं। सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज से आचार संहित लागू होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान पैसा, शराब, मादक पदार्थ व अन्य वस्तुओं के वितरण पर अंकुश लगाते हुए भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना आयोग की प्राथमिकता होगी। राज्य के बॉर्डर चेकपोस्ट व संवेदनशील बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। 










संबंधित समाचार