Rajasthan: 12 देसी पिस्तौल सहित बड़े पैमाने पर हथियार बरामद, दो युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्‍थान की भिवाड़ी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 देसी पिस्तौल समेत बड़ी तादाद में हथियार बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

गिरफ्तार  (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


जयपुर: राजस्‍थान की भिवाड़ी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 देसी पिस्तौल समेत बड़ी तादाद में हथियार बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुल‍िस के अनुसार गिरफ्तार युवक उत्‍तर प्रदेश तथा मध्‍यप्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर बदमाशों को भेज रहे थे।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सोमवार को यहां एक बयान में बताया जिला पुलिस की विशेष टीम तथा थाना किशनगढ़ बास पुलिस ने संयुक्‍त कार्रवाई में दो युवकों - नितेश यादव (23) और रजनीश यादव (22) को पकड़ा है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना म‍िली की दो युवक मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर बंबोरा पेट्रोल पंप के पास बस से उतरे हैं और वहां किसी न‍िजी वाहन के इंतजार में खड़े हैं। विशेष टीम को इस्माइलपुर रोड पर दो युवक पिट्ठू बैग लटकाए हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख दोनों युवक खेतों में भागने लगे, जिन्हें घेरकर टीम ने पकड़ लिया।

उन्‍होंने बताया क‍ि पकड़े गए नितेश यादव और रजनीश यादव के पिट्ठू बैग की तलाशी में 12 अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर, एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर, एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर, 32 बोर पिस्तौल की तीन खाली मैगजीन, 58 कारतूस 32 बोर, 6 कारतूस 30 बोर और 2 कारतूस 12 बोर के मिले।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर अलवर, बानसूर, बहरोड, कोटपुतली और हरियाणा के नारनौल में बदमाशों को 'आपूर्ति' किया करते हैं।










संबंधित समाचार