पुलिस के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेता एक गिरफ्तार, अधिकारियों की संलिप्तता की जांच, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पुलिस के नाम पर एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में रविवार को एक दलाल (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों की कतिपय संलिप्तता की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते एक  गिरफ्तार
पुलिस के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते एक गिरफ्तार


जयपुर: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पुलिस के नाम पर एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में रविवार को एक दलाल (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों की कतिपय संलिप्तता की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | जयपुर नगर निगम ग्रेटर का स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

ब्यूरो ने यहां बयान जारी कर बताया कि इस मामले में आरोपी दलाल महिपाल जाखड़ को पुलिस के नाम से परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें | Corruption: नगर पालिका अध्यक्ष का भ्रष्टाचार उजागर, रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार