सचिन पायलट गुट को फिर थोड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक फैसला सुरक्षित रखा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में जारी सियासी खींचतान के बीच सचिन पायलट गुट को हाई कोर्ट से 24 जुलाई तक की थोड़ी राहत और मिल गई है। कोर्ट में फैसले को सुरक्षित रख लिया। पूरी खबर..

राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी खींचतान के बीच सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों को हाई कोर्ट से 24 जुलाई तक की थोड़ी राहत और मिल गई है। कोर्ट में 24 जुलाई तक के लिये अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। कांग्रेस और राजस्थान सरकार तब तक सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों को जारी नोटिस पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकेगी।  हाई कोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा।

राजस्थान में पिछले 10 दिनों से चली आ रही सियासी खींचतान अब भी जारी है। 24 जुलाई को हाई कोर्ट के फैसले के बाद ही इस मामले में अब बड़ा और नया मोड़ आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में सियासी खींचतान चरम पर, पायलट को लेकर सस्पेंस, कांग्रेस की बैठक पर टिकी नजरें

राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए सचिन पायलट और उनके गुट की ओर से दायर याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद पायलट गुट को फौरी राहत देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया।

फैसला सुरक्षित रखने के साथ ही हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक स्पीकर से भी उनके द्वारा भेजे गये नोटिस पर कोई कार्रवाई न करने को कहा है। 
 

यह भी पढ़ें | राजस्थान में सियासी घमासान तेज, पायलट खेमे के दो MLA पार्टी से निष्कासित, केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग










संबंधित समाचार