राजस्थान में एक बार फिर सियासी उठापटक की अटकलें, CM गहलोत के बाद अब सचिन मिलेंगे सोनिया गांधी से
राजस्थान में एक बार फिरे से सियासी उठापटक के बातें सामने आ रही है। कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद आज सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजस्थान में एक बार फिर सियासी खींचतान की बातें सामने आ रही है। राजस्थान में प्रस्तावित को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ये खींचतान बतायी जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल गुरूवार को कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद आज सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान को लेकर जारी सियासी सरगर्मियों के बीच प्रदेश के राजस्थान पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से आज दोपहर मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
माना जा रहा है कि सचिन पायलट और भूपेश बघेल इस बैठक में सोनिया गांधी से राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम और यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत हो सकती है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर भी निर्णय लिया जा सकेगा। पिछले तीन सालों में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल नहीं होने के पीछे पार्टी की खींचतान का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
पायलट के ‘गहलोत की नेता वसुधंरा बयान पर पवन खेड़ा ने कही ये बात