फीस वृद्धि से अभिभावकों में नाराजगी, किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर में स्कूलों में हो रही लगातार फीस वृद्धि के चलते अभिभावकों में रोष है। इसी रोष के चलते महिलाओं ने गुरूवार को रिक्शक चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कानपुर: स्कूलों में हर साल बढ़ती फीस से परेशान अभिभावकों ने अब मोर्चा हाथ में लेने का फैसला लिया है। इसी के चलते अभिभावकों ने कंधे पर जूता लटकाकर और हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में नहीं थम रहा प्रदर्शन, व्यापारियों ने हवन-पूजन कर जताया जीएसटी का विरोध
यह भी पढ़ें |
दलित उत्पीड़न से परेशान कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाकर योगी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
महिलाओं ने भी प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके चलते महिलाओं ने बड़ा चौराहा से डीएम ऑफिस तक रिक्शा चलाकर विरोध जताया। गौरतलब है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 25 से 35 प्रतिशत फीस बढ़ी है और इसी के चलते अभिभावक परेशान हैं।