Maharajganj: बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, व्यापारियों को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान

डीएन ब्यूरो

एक तरफ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को कई तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। हर जगह सड़क खराब होने से कई तरह की दिक्क्तों की सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर..

बारिश में सड़कों का हाल
बारिश में सड़कों का हाल


महराजगंजः जिले के कोल्हुई के कस्बे के सरकारी अस्पताल गली, चंदनपुर रोड बरसात में तालाब में बदल गया है। नालिया भी जाम होने से पानी सड़क पर जमा हो जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान दुकानदारों को हो रहा है, क्योंकि सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों से पानी उछल कर उनके दुकानों में जाता है। 

यह भी पढ़ें: बारिश ने खोली लापरवाह नगर पंचायत की पोल, नालियां जाम, घरों में घुसा पानी

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आफत बन कर बरस रही बारिश, ढह रहे मकान के छत

दुकानदारों का कहना है कि हल्की बरसात में भी रोड पर पानी जमा हो जाता है जिससे ग्राहक भी दुकानों में नहीं आते हैं। इसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: दिवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हुई दर्दनाक मौत  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जोखिम भरा है कोल्हुई से लोटन तक का सफर, प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं

बरसात में रोड पर पानी जमा हो जाने से जहां एक तरफ राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों के साथ यहां रहने वाले लोगों को भी इस समस्या से बहुत परेशान है लेकिन कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है।










संबंधित समाचार