जानिए कब से रेल का किराया हो सकता है महंगा..

डीएन संवाददाता

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर ये है कि जल्द ही ट्रेन का किराया बढ़ाया जा सकता हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रेलवे के किराए में बढ़ोतरी के लिए मंजूरी दे दी हैं।

इंडियन रेलवे
इंडियन रेलवे


नई दिल्ली: ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है।खबरों की माने तो अब ट्रेन का किराया बढ़ाया जा सकता हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रेलवे के किराए में बढ़ोतरी के लिए मंजूरी दे दी है। यात्री किरायों में वृद्धि इस साल के अंत तक लागू की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अप्रैल के अंत में बुनियादी ढांचा मंत्रालय की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में ‘यात्री किराए में बढ़ोतरी” की बात भी सामने आई। वहीं इस बैठक में रेलवे को कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाने साथ ही कुशल और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए कोर ऑपरेशन्स पर ध्यान देने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक..

किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी देना हमेशा से मंत्रालय के लिए चुनौती के समान रहा है। यही कारण है कि रेलवे ने किराए बढ़ोतरी के फैसले पर चुप्पी साधी हुई है और आधिकारिक तौर पर ऐसे किसी भी फैसले से इंकार किया है। अप्रैल में हुई रिव्यू मीटिंग के दस्तावेजों से पता लगता है कि रेलवे किराया एक झटके में काफी बढ़ सकता है। मीटिंग में यह भी फैसला हुआ कि रेलवे को व्यवसायिक उद्यम के रूप में काम करना होगा और ग्राहक अनुभव सुधारते हुए यात्रियों की सेफ्टी जैसी चीजों पर ध्यान देना होगा।










संबंधित समाचार