राहुल गांधी ने झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद नेताओं और जवानों को दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र झीरम घाटी में आज ही के दिन 2013 में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं और जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस (फाइल फोटो)
राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र झीरम घाटी में आज ही के दिन 2013 में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं और जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, '2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में हमने अपने कई कांग्रेस के साथियों और जवानों को खो दिया था। हम अपने देशभक्त साथियों की वीरता को सलाम करते हैं, उनकी शहादत हम कभी नहीं भूल सकते।'

गौरतलब है कि 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित कई कार्यकर्ता और जवान शहीद हुए थे। (यूनिवार्ता) 










संबंधित समाचार