Politics: राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा पीएम पर निशाना, कही- ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर..

राहुल गांधी  (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि अमेरिका के प्रसिद्ध हावर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) में अगला अध्ययन नोटबंदी, कोविड-19 प्रबंधन और जीएसटी के क्रियान्वयन की असफलता पर होगा।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सरकार को चेतावनी, देशभक्त लद्दाखी की बात ना सुनना पड़ेगा महंगा  

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''भविष्य में कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।' 

बता दें कि भारत कोरोना वायरस से दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मामले अब भारत में है।










संबंधित समाचार