चुनाव में हारने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
राहुल गांधी अमेठी में अपनी हार को स्वीकार करते हुए, स्मृति ईरानी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि स्मृति ईरानी अमेठी से जीत रही हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और अपनी हार को स्वीकार करता हूं।
नई दिल्ली: चुनाव में करारी हार मिलने के बाद राहुल गांंधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता का मत स्वीकार करते हैं। साथ ही उन्होंने अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें |
स्मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप- अमेठी में करवा रहे हैं बूथ कैप्चरिंग
यह भी पढ़ें: DN Exclusive- भाजपा की सुनामी में यूपी के इस मंत्री की हो रही है करारी हार
यह भी पढ़ें |
अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला करारा हमला, कहा-भाजपा ने पूरे यूपी को बर्बाद कर दिया
कांग्रेस एक बार फिर 50 के आंकड़े में सिमटती हुई दिख रही है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो हार की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि वो डरे नहीं। फिर से मजबूती से लड़ेंगे।