पंजाब में अमृतसर स्थित BSF मुख्‍यालय में जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच सैनिक शहीद, कुछ घायल

डीएन ब्यूरो

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। अमृतसर स्थित BSF के मुख्‍यालय में जवान द्वारा ताबड़ोतोड़ फायरिंग की गई । इस घटना में 5 सैनिकों के शहीद होने की खबर है जबकि कुछ बुरी तरह घायल है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अमृतसर बीएसएफ मुख्यालय में जवान ने की फायरिंग (फाइल फोटो)
अमृतसर बीएसएफ मुख्यालय में जवान ने की फायरिंग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। अमृतसर स्थित BSF के मुख्‍यालय में एक जवान द्वारा ताबड़ोतोड़ फायरिंग की गई। इस घटना में 5 सैनिकों के शहीद होने की खबर है जबकि कुछ जवान घायल है। फायरिंग करने वाले जवान ने इस घटना के बाद खुद को भी गोली मार ली। जिसके बाद उसे गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और बीएसएफ के आला अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंच गए हैं। 

फायरिंग करने वाले कांस्टेबल की पहचान महराष्ट्र के सुतप्पा के रूप में हुई है। 

पुलिस ने घटना में मारे गये जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने की तैयारी शुरू कर दी है l मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा हैl घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस घटना में 10 से 12 जवानों के घायल होने की भी खबर है। लेकिन अभी तक कुल घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। यह घटना अमृतसर के खासा स्थित बीएसएफ मुख्यालय में हुई, बीएसएफ के मुख्यालय में स्थित मेस पर जवान ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

सामने आई जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाला सुतप्पा से पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी l इस बात से वह काफी परेशान हो गया था l शनिवार को उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी, लेकिन राहत कोई नहीं मिली l रविवार की सुबह सुतप्पा ड्यूटी पर तैनात था। गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी l गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया l लगभग 9 लोगों को गोलियां लगी l छह जवान घायल बताए जा रहे हैं l दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा।

बीएसएफ मुख्‍यालय में हुई इस गोलीबारी के बाद से ही अफरा तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को गुरु नानक देव हॉस्पिटल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटना के पूरे विवरण का इंतजार किया जा रहा है।










संबंधित समाचार