Covid-19: मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की अहम बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा, कोरोना वैक्सीन वितरण पर भी बनेगी नीति

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पीएम मोदी आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, इस मीटिंग से जुड़ा ताजा अपडेट

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर व्यापक चर्चा की जायेगी वहीं कोरोना वैक्सीन के वितरण की नीति पर भी बात की जायेगी। इस बैठक में दिल्ली समेत देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्री ऑनलाइन भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो अहम बैठकों की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। पहली बैठक में मोदी आज आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद करेंगे, जिसमें कोरोना के बढते मामलों पर नियंत्रण पाने की रणनीति बनाई जायेगी। इसके अलावा सभी राज्यों के साथ कोरोना वैक्सीन के वितरण की नीति पर भी बात होगी।

यह भी पढ़ें | PM मोदी की कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों संग अहम बैठक, जानिये क्या बोले कोरोना वैक्सीन पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे, जिन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

पहली बैठक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी, जिसमें केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | कोरोना के बढ़ते संकट पर PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मीटिंग में हुई ये बातें

पीएम मोदी की दूसरी बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण की नीति को लेकर चर्चा की जायेगी। ये बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी। 
 










संबंधित समाचार