India's Covid-19 Crisis: कोरोना संकट पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, दिये ये जरूरी निर्दश

डीएन ब्यूरो

देश में जारी कोरोना कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 हालात पर गुरुवार को एक बड़ी बैठक की। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये बैठक से जुड़ा अपडेट

पीएम मोदी बोले- टीकाकरण की रफ्तार में न हो रुकावट
पीएम मोदी बोले- टीकाकरण की रफ्तार में न हो रुकावट


नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की हालात को लेकर गुरुवार को एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में देश में कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण उपजे हालात की व्यापक तौर पर समीक्षा की।  इस मौके पर देश में अधिक संक्रमण वाले जिलों की पहचान और रोकथाम के उपाय पर जोर दिया गया। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश भी दिये गये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम ने इस बैठक में दवाइयों की कमी और टीकाकरण को लेकर भी जरूरी निर्देश भी दिए गये। इसके साथ ही एक लाख से अधिक एक्टिव केस वाले 12 राज्य और अधिक संक्रमण वाले जिलों के बारे में पीएम मोदी ने अफसरों से जानकारी ली। पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि राज्य कोरोना टीकाकरण की गति में कमी नहीं आने दें।

यह भी पढ़ें | Covid-19: मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की अहम बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा, कोरोना वैक्सीन वितरण पर भी बनेगी नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था के ढांचे के बारे में जानकारी लेते हुए इसे दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया।

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री के समक्ष विभिन्न राज्यों में कोविड प्रकोप की एक विस्तृत तस्वीर प्रस्तुत गई। पीएम को राज्यों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के बारे में बताया गया। पीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जरूरी पहलुओं के बारे में राज्यों को सहायता और मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें | कोरोना के बढ़ते संकट पर PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मीटिंग में हुई ये बातें

बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर त्वरित और समग्र रोकथाम उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी को दस प्रतिशत या अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने उच्च संक्रमण दर वाले ऐसे जिलों पर खासतौर से फोकस करने का निर्देश दिया।
 










संबंधित समाचार