Buddha Purnima: प्रधानमंत्री मोदी ने बुद्ध के रास्ते पर चलने का किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी से लड़ने के लिए लोगों का बुद्ध के रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत आज प्रत्येक देशवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के साथ ही अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है।
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी से लड़ने के लिए लोगों का बुद्ध के रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत आज प्रत्येक देशवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के साथ ही अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है।
#WATCH LIVE: PM Narendra Modi's speech on Buddha Purnima. https://t.co/MxkAYrIQwc
यह भी पढ़ें | PM on NDA 2.0: कोरोना से लड़ाई में देश की एकजुटता पर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
— ANI (@ANI) May 7, 2020
मोदी ने गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा पर आभासी प्रार्थना सभा मे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाग लेते हुए यह बात कही। यह प्रार्थना सभा कोरोनो से मरने वालों और उससे लड़नेवालों वीरों के सम्मान में आयोजित की गयी थी।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan COVID-19 Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2221
उन्होंने कहा कि बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध,दोनों का प्रतीक हैं। इसी आत्मबोध के साथ देश निरंतर पूरी मानवता के लिए पूरे विश्व के हित में काम कर रहा है और करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति हमेशा विश्व की प्रगति में सहायक होगी। उन्होंने बुद्ध के सन्देश ‘सुप्प बुद्धं पबुज्झन्ति, सदा गोतम सावकायानि’ का उल्लेख करते हुए कहा, “ जो दिन-रात हर समय मानवता की सेवा में जुटे रहते हैं, वही बुद्ध के सच्चे अनुयायी हैं। इस मुश्किल परिस्थिति में आप अपना एवं अपने परिवार का तथा जिस भी देश में आप हैं, वहां का ध्यान रखें। अपनी रक्षा करें और यथा-संभव दूसरों की भी मदद करें।”
संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महासंघ द्वारा आयोजित इस आभासी प्रार्थना सभा मे बौद्ध गया लुम्बिनी सारनाथ कुशीनगर के अलावा श्रीलंका, नेपाल और अन्य देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने शिरकत की। इस आभासी प्रार्थना सभा का लाइव प्रसारण किया गया।(वार्ता)