President In Kanpur: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पद ग्रहण करने के बाद पहली बार पधारेंगे अपने पैतृक गांव, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद राम नाथ कोविन्द पद संभालने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित अपने पैतृक गांव आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम

27 जून सुबह परौंख गांव जाएंगे राष्ट्रपति
27 जून सुबह परौंख गांव जाएंगे राष्ट्रपति


लखनऊ: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पदभार संभालने के बाद पहली बार यूपी के कानपुर में स्थित अपने पैतृक गांव परौंख पधारने वाले हैं। वह 25 जून की शाम दिल्ली से कानपुर पहुंचेगे और यहां करीब चार दिन रहने के बाद 29 जून की शाम को दिल्ली के वापस रवाना होंगे। राष्ट्रपति 27 जून को हेलीकाप्टर से पैतृक गांव परौंख और पुखरायां जाएंगे। हालांकि राष्ट्रपति बनने के बाद वह दो-तीन मर्तबा कानपुर आ चुके हैं लेकिन महामहिम बनने के बाद अपने पैतृक गांव जाने का यह उनका पहला कार्यक्रम है। 

शुक्रवार को राष्ट्रपति के आगमन का प्रोटोकाल जारी हो गया है। हालांकि अभी इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 25 जून को दिल्ली से प्रेसीडेंसियल ट्रेन से शाम को कानपुर पहुंचेंगे। 26 जून को वे शहर में रहेंगे और शहर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों,  उद्यमियों, चिकित्सकों और पुराने परिचित लोगों से मिलेंगे। बताया जाता है कि राष्ट्रपति कैंट स्थित सेना के गेस्ट हाउस में रात्रि निवास कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। 

राष्ट्रपति 26 जून को ही शहर में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शहर में हो रहे विकास पर चर्चा भी करेंगे और फिर 27 जून सुबह 9:20 बजे गांव परौंख जाएंगे। वहां अपनों से मिलेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1:15 बजे से एक घंटे तक पुखरायां के रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के भी शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम के बाद 28 जून को सुबह 10:20 बजे प्रेसीडेंसियल ट्रेन से लखनऊ रवाना होंगे। कानपुर में राष्ट्रपति 63.20 घंटे रहेंगे। लखनऊ से 29 जून को शाम 4:30 बजे एयरफोर्स के विमान से दिल्ली वापस जाएंगे।










संबंधित समाचार