राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे की शुरआत करते हुए आज श्रीनगर पहुंचे। इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रपति का स्वागत करते उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा
राष्ट्रपति का स्वागत करते उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा


जम्मू: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे के शुरूआती दिन श्रीनगर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। राष्ट्रपति कोविंद जम्मू कश्मीर का यह दौरा ठीक ऐसे समय कर रहे हैं, जब रविवार को ही बतौर राष्ट्रपति उनके कार्यकाल के चार साल पूरे हो रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक इस दौरे के दौराम राष्ट्रपति कोविंद द्रास वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के अलावा कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति का दौरा रविवार दोपहर बाद शुरू होगा। 

बताया जाता है कि  रविवार को राष्ट्रपति का कोई भी अधिकारिक कार्यक्रम नहीं है। वह राजभवन में रहेंगे। सोमवार को कारगिल विजय दिवस के 22 वर्ष पूरे होने पर द्रास वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उनके साथ चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे। 










संबंधित समाचार