Kejriwal: आखिरकार सच्चाई की हुई जीत

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उस फैसले का जोरदार स्वागत किया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उस फैसले का जोरदार स्वागत किया जिसमें उन्होंने आप के 11 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराये जाने संबंधी याचिका को चुनाव आयोग के सुझाव पर खारिज कर दिया और इन विधायकों की सदस्यता बरकरार रखने का फैसला किया है।

केजरीवाल ने बुधवार को कोविंद के फैसले पर खुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया अंतत: सच्चाई की जीत हुई। सत्यमेव जयते। (वार्ता)










संबंधित समाचार