UP: प्रतापगढ़ के SDM की पिटाई का शिकार बने नायब नाजिर की मौत, एफआईआर दर्ज, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में SDM की कथित पिटाई का शिकार बने नायब नाजिर की अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी एसडीएम को हटा दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में SDM की कथित पिटाई का शिकार बने लालगंज तहसील के नायब नाजिर की अस्पताल में इलाज में मौत हो गई। आरोपी एसडीएम को हटा दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। नायब नाजिर की मौत के बाद उनके परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली के विवेक नगर निवासी सुनील कुमार शर्मा लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर कार्यरत थे। गत 31 मार्च की रात एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम पर सुनील ने जमकर पिटाई का आरोप लगाया। पीडित ने पिटाई का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की तहरीर दी थी।
यह भी पढ़ें |
प्रतापगढ़ में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार
एसडीएम की कथित पिटाई से घायल सुनील कुमार शर्मा को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुनील की शनिवार देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई।
नायब नाजिर की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हंगामा शांत हुआ। सुनील की मौत के बाद शनिवार देर रात लालगंज कोतवाली में आरोपित एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। उधर डीएम ने एसडीएम को हटाकर चार्ज दूसरे को दे दिया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, आगरा के बाद अब प्रतापगढ़ में सिपाही को गोलियों से भूना