यूपी में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, आगरा के बाद अब प्रतापगढ़ में सिपाही को गोलियों से भूना
यूपी में नयी सरकार में भी अपराधियों के हौसले कमजोर नही पड़े हैं। दो पहले के आगरा में SOG सिपाही हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज प्रतापगढ़ में बदमाशों ने एक और सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रतापगढ़: यूपी में योगी सरकार जहां एक तरफ बदमाशों के खिलाफ नकेल कसने में तेजी से जुटी हुई है वहीं पर अपराधी एक के बाद वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मामला प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के बुढ़ौरा गांव है। जहां आज एक सिपाही हिस्ट्रीशीटर का विवरण लेने गया था लेकिन वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
क्या था मामला..
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने दबोचा कुख्यात ईनामी बदमाश, दर्जनों वारदातों में था वांछित
शनिवार को सिपाही राजकुमार सिंह थाने के एक अन्य सिपाही राजेंद्र के साथ बुढ़ौरा गांव गया था। इस दौरान उसको इरशाद नामक आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोलनी थी। उसकी इरशाद के साथ बात हो रही थी तभी इरशाद ने तमंचे से सिपाही पर गोली चला दी। तमंचे से निकली गोली राजकुमार के सीने में घुस गई। घायल राजकुमार को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
रानीगंज थाना में तैनात रहे 52 वर्षीय सिपाही राजकुमार सिंह के सीने में गोली लगी थी। सिपाही राजकुमार भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के इकौनी गांव का निवासी था।
यह भी पढ़ें |
छात्र की गला रेतकर हत्या, जंगल में मिली लाश
घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन शुरु कर दी है और साथ ही घटना के बाद फरार आरोपी इरशाद की तलाश तेज़ कर दी है।