Pratapgarh: भाजपा सांसद के साथ मारपीट के मामले में सीओ सस्पेंड, प्रमोद तिवारी और मोना पर मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के साथ मारपीट के मामले में सीओ लालगंज जगमोहन सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी सहित उनकी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर

भाजपा सांसद संगम लाल
भाजपा सांसद संगम लाल


प्रतापगढ़ः सांगीपुर में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के साथ मारपीट के मामले में सीओ लालगंज जगमोहन सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी सहित उनकी बेटी और रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रतापगढ़ में शनिवार दोपहर को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेले में आए थे। इसमें कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं। यहां पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। इसमे भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को भी पीटा गया। सांसद जब समर्थकों के साथ गरीब कल्याण मेले पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ किसी बात पर झड़प हो गई। मामला अचानक से बढ़ गया। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी के सामने ही हॉल के अंदर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। 

वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता आज सीएम योगी से मुलाकात कर अपना दर्द भी उन्हें बताएंगे। बताया जा रहा है कि सीओ लालगंज जगमोहन सिंह यादव को अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करने और एक साथ दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर उचित पुलिस बल उपलब्ध ना कराने के चलते सस्पेंड किया गया है।

पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली लालगंज पुलिस ने शनिवार को गुप्ता की शिकायत के आधार पर कांग्रेस नेता तिवारी और उनकी बेटी अराधना मिश्रा उर्फ मोना सहित 27 लोगों व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।










संबंधित समाचार