फतेहपुर: प्रधान ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
फतेहपुर के एक गांव में प्रधान ने सरकारी चकरोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन से मदद की अपील की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के एक गांव में प्रधान ने सरकारी चकरोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन से मदद की अपील की है। प्रधान का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत चकरोड निर्माण के प्रयास के दौरान स्थानीय दबंग व्यक्ति मो. लाइक अंसारी ने चकरोड की मिट्टी निकालकर ईंट-भट्ठे में इस्तेमाल कर लिया।
खेती में हो रही है बाधा
यह भी पढ़ें |
पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में श्रीमाली महासभा का जोरदार प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन
डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्रधान ने बताया कि चकरोड पर अतिक्रमण के कारण स्थानीय कृषकों को खेती में बाधा हो रही है। संबंधित मामले की शिकायत पहले थाना समाधान दिवस में भी की जा चुकी है। यह विवाद वर्षों से चल रहा है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
प्रधान ने अपने पत्र में बताया कि लेखपाल और बीडीओ देवमई के निर्देश पर मजदूरों के साथ चकरोड निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन दबंगों के हस्तक्षेप से निर्माण कार्य रुक गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: भीम आर्मी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग
जिला अधिकारी से किया अनुरोध
प्रधान ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया है कि चकरोड से अवैध कब्जा हटवाकर किसानों को सुविधा प्रदान की जाए और दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। मामला प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।