Fatehpur Bar Association Elections: फतेहपुर बार एसोसिएशन के चुनाव पर बड़ा अपडेट
फतेहपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन जोरदार गतिविधियों और प्रत्याशियों के वादों से सराबोर रहा। इस बार चार प्रमुख संगठनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन जोरदार गतिविधियों और प्रत्याशियों के वादों से सराबोर रहा। इस बार चार प्रमुख संगठनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें एक नया निर्दलीय संगठन भी शामिल है।
निर्दलीय संगठन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जोरदार रैली निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। मतदान कल सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में 1800 से अधिक अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रचार अभियान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
निर्दलीय संगठन के संचालक प्राचित्य पौरव एडवोकेट, सचिव पद के लिए अजीत शर्मा, और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शशिकांत वर्मा ने प्रचार अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संगठन ने वकीलों से जातिवादी राजनीति से दूर रहकर, अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए काम करने वाले प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
अधिवक्ताओं के लिए अलग कोष बनाने की योजना
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: भीम आर्मी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशिकांत वर्मा ने कहा कि उनकी योजना अधिवक्ताओं की आकस्मिक जरूरतों के लिए एक अलग कोष बनाने की है। उन्होंने चुनाव में शराब और पैसे के प्रलोभन का विरोध करते हुए कहा, "हम साफ-सुथरी राजनीति के पक्षधर हैं और यही वजह है कि हमने निर्दलीय प्रत्याशी खड़े किए हैं।"
पारदर्शिता और मूल्यों की बात
सचिव पद के प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अधिवक्ताओं को आगाह करते हुए कहा, "ऐसे उम्मीदवारों को वोट न दें जो शराब और पैसे के लालच में आपकी ईमानदारी का सौदा करना चाहते हैं। जीतने के बाद ऐसे लोग केवल अपने हित साधते हैं।"
स्वच्छ चुनाव की पहल
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्राचित्य पौरव ने कहा कि उनके संगठन ने स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उन्होंने दावा किया कि अधिवक्ता समाज उनकी इस पहल से काफी खुश है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: प्रधान ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
सभी संगठनों ने वकीलों के हित में काम करने का वादा किया है, लेकिन निर्दलीय संगठन की नई सोच और ईमानदार पहल ने चुनाव को और अधिक दिलचस्प बना दिया है। अब देखना यह है कि वकील किसे अपना नेता चुनते हैं।
इन अधिवक्ताओं ने लिया भाग
वहीं निर्दलीय संगठन द्वारा निकाली गई रैली में दिव्या सैनी, हरिशंकर अग्निहोत्री, रामकरन परिहार, रमेश वर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह चौहान, देव नारायण तिवारी, अंजली मिश्रा, कमलेश मिश्रा, रामतेवर सिंह पटेल, और यावर राजा नकवी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया।