Indian Railways: सीजन के बाद भी चल रही हैं पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को इस तरह लगाई जा रही चपत

डीएन ब्यूरो

दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर भारतीय रेलवे की तरफ से त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, जो त्योहार खत्म होने के बाद भी जारी हैं। इन ट्रेनों में किराया सामान्य ट्रेनों से सवा से डेढ़ गुना तक अधिक है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


गोरखपुरः दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई त्योहार स्पेशल ट्रेन अभी भी जारी है। लेकिन त्योहार स्पेशल ट्रेनों में लोगों को सवा से डेढ़ गुणा ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। पूजा स्पेशल के यात्रियों को सामान्य स्पेशल से सवा से डेढ़ गुना तक अधिक किराया देना पड़ रहा है। 

सवा से डेढ़ गुणा किराया लोगों के लिए परेशानी बन रहा है। लॉकडाउन के समय अपने-अपने घरों को लौट जाने वाले श्रमिक अब  वापस अपने कामों के लिए अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को सामान्य स्पेशल से सवा से डेढ़ गुना तक अधिक किराया देना पड़ रहा है। 

मुंबई, दिल्ली, सिकंदराबाद, हटिया और हावड़ा ही नहीं कोलकाता जाने वाली सभी ट्रेनें पूजा स्पेशल के नाम पर ही चल रही हैं। इन ट्रेनों का किराया उतना ही ज्यादा है और सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। इसको लेकर आम जन, रेलकर्मी और कर्मचारी संगठनों में भी रोष है। यात्रियों को आज भी त्योहारों वाला ही किराया देना पड़ रहा है।










संबंधित समाचार