Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक जंग तेज, जानें कारण

डीएन ब्यूरो

कोरोना काल के बीच एक बार फिर से महाराष्ट्र में राजनीतिक जंग तेज होती नजर आ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसका सही कारण

महाराष्ट्र के सीएम और राज्यपाल
महाराष्ट्र के सीएम और राज्यपाल


मुंबईः महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल खोलने को लेकर राजनीतिक जंग तेज होती नजर आ रही है। महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल खोलने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं, और उद्धव सरकार के खिलाफ सड़क पर बीजेपी उतर आई है।

चिट्ठियों का आदान-प्रदान
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें अभी तक मंदिर और अन्य पूजा स्थल ना खोलने का मुद्दा उठाया है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि मंदिर के दरवाजे खोलने के साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता

विरोध प्रदर्शन
मंदिर और धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में पूजा स्थल खोलने की मांग की है।










संबंधित समाचार