रायबरेली: किराये के मकान में रह रहे सिपाही ने की आत्महत्या

डीएन संवाददाता

रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली के पास गायत्री नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले एक सिपाही ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

घटनास्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मी
घटनास्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मी


रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली के पास गायत्री नगर (Gayatri Nagar) मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले एक सिपाही ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। ऊंचाहार कोतवाली के पास गायत्री नगर में सिपाही किराये (Rent) पर कमरा लेकर रहता था। बताया जा रहा है सिपाही 2021 बैच में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या करने से कुछ देर पहले सिपाही ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें | UP News: नशेड़ी युवक ने मासूम को कुएं में फेंका, बहादुर शख्स ने बचाई जान

क्षेत्राधिकारी का बयान
घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार (Arun Nohar) ने बताया कि सिपाही का नाम उपेंद्र (Upendra) है। वह औरैया (Auraiya) जिले का रहने वाला है। सिपाही ने आत्महत्या क्यों कि अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल मौके पर साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। शव को कब्जे में ले लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जो भी जानकारी मिलेगी उसे बताया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें | Amethi: घर के कागज के लिए गांव के आदमी का जबरदस्ती बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार










संबंधित समाचार