Raebareli: बहन से छेड़छाड़ करने वाले को भाई ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली में बहन से छेड़छाड़ करने वाले युवक को एक भाई ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


रायबरेली: जनपद में बहन से छेड़छाड़ करने वाले युवक को एक भाई ने मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने थाना भदोखर क्षेत्र में बेहटा पुल के पास एक लोडर में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया था। मृतक रामकरण पाल के पिता राम सजीवन पुत्र देवता पाल निवासी अफरा मऊ थाना मिल एरिया ने पुलिस में तहरीर दी कि गांव के ही दो भाइयों से उसके लड़के का विवाद था। विपक्षी आये दिन उसके लड़के को जान से मारने की धमकी दिया करते थे। 7/ 8 दिसंबर की रात को उसका बेटा रामकरण भाड़े पर लोडर लेकर निकला था। उसे सूचना मिली कि थाना भदोखर क्षेत्र के बेहटा पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है। इसके बाद उसने पुलिस में तहरीर दी। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: नौकरी लगवाने के एवज में पैसा लेने के लिये ठग करता था दूसरों के क्यूआर कोड का इस्तेमाल

पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि रामकरण पाल उसकी बहन से छेड़छाड़ किया करता था। बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मान रहा था, जिससे त्रस्त होकर उसने अपने भाई से मिलकर रामकरण को जान से मारने की योजना बनाई। 7 दिसंबर की शाम को उसने रामकरण को किराए के मकान पर खाने पीने के लिए बुलाया। रामकरण उसके यहां लोडर से आया था। खाना खाने के बाद वह और उसके भाई ने योजना के तहत रामकरण को ईंट के टुकड़ों से पीट-पीट कर मार डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

इस हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए उसने मृतक रामकरण को लोडर के ड्राइवर की साइड वाली सीट पर लादकर शारदा नहर के बेहटा पुल के पास गाड़ी को गड्ढे में धकेल दिया और वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में आल्हा कत्ल व घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें | Bulandshahr: बेटे ने की मां से बात करने की जिद, पिता ने उतारा मौत के घाट










संबंधित समाचार