Raebareli: नौकरी लगवाने के एवज में पैसा लेने के लिये ठग करता था दूसरों के क्यूआर कोड का इस्तेमाल

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबेरली में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जीशान
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जीशान


रायबरेली: जनपद में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर और ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली मियां कॉलोनी का है। यहां शिकायतकर्ता की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कूट रचित तरीके से अपने मोबाइल नंबर से एक फेक प्रोफाइल टीपी शिपिंग मैनेजमेंट के नाम से बनाई। लोगों को व्हाट्सएप पर पानी वाला जहाज का नाम अंकित करके अर्जेंट वैकेंसी का फर्जी संदेश भेजता था। साथ ही नौकरी लगवाने के लिए एप्लीकेशन फीस, वीजा फीस, एनआरआई खाता खुलवाने आदि के नाम पर उसने ठगी करना शुरू किया। उनसे प्राप्त रुपये को अपने किसी जानने वाले के क्यूआर कोड पर मंगवाकर कैश ले लेता था। इस तरह ठगी करके उसने काफी धनराशि अर्जित की। इस धनराशि से उसने हाल ही में एक मकान भी खरीदा था।

यह भी पढ़ें | Raebareli: पेशी पर आये बंदी ने सिपाही की आंख में झोंका मिर्ची पाउडर, भगाने का किया प्रयास

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 1 दिसंबर को शिकायतकर्ता मनजीत कुमार पुत्र सुरेश बहादुर सोनकर निवासी तिलिया कोर्ट थाना कोतवाली नगर ने लिखित तहरीर दी। उसने बताया कि वह वाहन बीमा केंद्र व साइबर कैफे का कार्य करने के लिए जीशान पुत्र मोहम्मद नसीम खान निवासी मोहल्ला अली मियां कॉलोनी थाना नगर कोतवाली से मिला। जीशान ने ऑनलाइन पैसे के लिये उसके क्यू ऑयर कोड का इस्तेमाल किया। 5 मार्च 2024 को 13440 व 7 मार्च को 10 हजार रुपये ट्रांसफर कराये। साथ ही उसके साले के खाते में दिनांक 2 अप्रैल को 33440 रुपए ट्रांसफर कराए। कुछ दिनों के बाद उसके व उसके साले के खाते को बैंक द्वारा होल्ड कर दिया गया। जब उसके द्वारा बैंक में पता किया गया तो बैंक द्वारा बताया गया कि आपके खाते में साइबर फ्रॉड के पैसे आये हैं।

इस संबंध में उसने जीशान से बात की। वह पैसे को वापस करके मेरा खाता अनहोल्ड करने की बात करता रहा। जब उसने आस-पास के लोगों से जानकारी पता कि तो पता लगा कि जीशान नौकरी के नाम पर साइबर ठगी करता है। इस बाबत उसने कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कराया। 

यह भी पढ़ें | Chandauli: करोड़ों की चांदी और लाखों रुपये नकद बरामद, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के खिलाफ महाराष्ट्र में चार शिकायत दर्ज हैं, जिसमें फ्रॉड की राशि कुल 98840 रुपये और गुजरात में दो शिकायत दर्ज है जिसमें फ्रॉड की कुल राशि 64440 दर्ज है।










संबंधित समाचार