भीलवाड़ा: नाकाबन्दी में पुलिस ने लग्जरी कार से डोडा चूरा और जिन्‍दा कारतुस किए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा जिले में पुलिस को नाकाबंदी के समय बड़ी मात्रा में डोडा चूरा और कई जिन्‍दा कारतुस भी पकड़े हैं। साथ इस मामले में दो तस्करियों को भी पकड़ा गया है। ये तस्कर इन सामानों को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे थें, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..



भीलवाड़ा: एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्‍जरी कार से 40 किलो से भी ज्यादा डोडा-चूरा, जिन्‍दा कारतूस और पिस्टल पकड़े हैं। साथ ही इस मामले में तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। 

भीलवाड़ा जिले की बदनौर थाना पुलिस ने नाकाबन्‍दी के दौरान एक लग्‍जरी कार से 43 किलो डोडा-चूरा और 5 जिन्‍दा कारतुस सहित एक पिस्‍टल पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्‍करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा कार को रोकने पर तस्‍करों ने पिस्‍टल निकालकर हमला करने की भी धमकी दी थी। यह डोडा-चूरा तस्‍कर मध्‍यप्रदेश से जोधपुर ले जा रहे थे।

बदनौर थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पुलिस अधिक्षक हरेन्‍द्र महावर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्‍करी रोकने के आदेश दिए गए थें। इस पर मुखबीर की सुचना पर आसीन्‍द ब्‍यावर मार्ग पर नाकाबन्‍दी की गई थी। इसी दौरान एक लग्‍जरी कार आर.जे.09 सीबी 2994 आयी। जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर तस्कर ने गोली मारने की धमकी दी, लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

तस्‍करों ने अपना नाम बिलाड़ा जोधपुर निवासी विक्रम विश्‍नोई और खेपडा जोधपुर निवासी मनोज रक्‍ख बताया। बदनोर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी और अवैध हथियार रखने का  मामला दर्ज कर लिया है।










संबंधित समाचार