'स्विस' महिला के परिजनों से संपर्क करने के लिए पुलिस ने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में मृत मिली ‘स्विस’ महिला के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए विदेश मंत्रालय (एमईए) से मदद का अनुरोध किया है। महिला का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को एक स्कूल के पास मिला था और उसके हाथ-पैर जंजीरों से बंधे थे । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी
पुलिस ने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी


नयी दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में मृत मिली ‘स्विस’ महिला के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए विदेश मंत्रालय (एमईए) से मदद का अनुरोध किया है। महिला का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को एक स्कूल के पास मिला था और उसके हाथ-पैर जंजीरों से बंधे थे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गुरप्रीत सिंह (30) के रूप में हुई है। आरोपी ने दावा किया कि पीड़िता स्विट्जरलैंड की रहने वाली थी और कुछ साल पहले एक डेटिंग ऐप के जरिए उसकी उससे दोस्ती हुई थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित करना यह पुष्टि करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि क्या शव वास्तव में स्विस नागरिक का है, जैसा कि सिंह ने दावा किया है। डीएनए नमूने के माध्यम से, हम शव की पहचान की पुष्टि करने में सक्षम होंगे । हमने विदेश मंत्रालय से मामले में हस्तक्षेप करने और मदद के लिए स्विस अधिकारियों से संपर्क करने का अनुरोध किया है ।’’

उन्होंने बताया कि सिंह को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और वह लगातार अपने बयान बदल रहा है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें यकीन है कि पुलिस रिमांड और पूछताछ के दौरान वह मामले के बारे में खुलासा करेगा। आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहा है और उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है । हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने इतने क्रूर तरीके से हत्या क्यों की ।’’

पुलिस ने इससे पहले कहा था कि सिंह ने कुछ साल पहले एक डेटिंग ऐप के जरिए पीड़िता से दोस्ती की थी और उसे उसके साथ अन्य पुरुषों से संबंध होने का संदेह था। कुछ दिन पहले उसने उससे मिलने के लिए भारत आने को कहा। 11 अक्टूबर को वह स्विट्जरलैंड से दिल्ली आईं और पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में रुकी थी।

पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले, उसने उसे होटल के बाहर मिलने के लिए कहा। गुरप्रीत के हवाले से पुलिस ने कहा, ‘‘वहां से वह उसे विष्णु गार्डन इलाके की ओर ले गया जहां उसने उससे कहा कि वह उसे सरप्राइज देना चाहता है... और फिर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।’’

उसने पुलिस को बताया कि उसने उसके हाथ-पैर जंजीरों से बांध दिए और शव को कार में रख दिया । वह शव को ठिकाने लगाने के लिए मौके की तलाश में शव को गाड़ी में रखकर इलाके में भी घूमता रहा।

जब वह ऐसा नहीं कर सका तो उसने कार अपने घर के पास खड़ी कर दी, लेकिन जब दुर्गंध आने लगी तो उसने हत्या के दो दिन बाद शव को एमसीडी स्कूल के पास छोड़ दिया।

शनिवार को अदालत में पेशी के बाद उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया ।

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि उसके घर से 2.10 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये जिसके बाद आयकर विभाग को भी सूचित किया गया।

 










संबंधित समाचार