पुलिस ने किया चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 नाबालिग सहित 9 पकड़े गए

डीएन ब्यूरो

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर नौ लोगों को पकड़ा गया है जिनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर नौ लोगों को पकड़ा गया है जिनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सोमवार शाम को जमशेदपुर में आजादनगर पुलिस थाना क्षेत्र के चेपपुल के पास तीन लोगों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

उसने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आजादनगर, साकची, एमजीएम और सीतारामडेरा इलाकों से छह और लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें कई नशे के आदि हैं और छोटे-मोटे अपराधों में संलिप्त रहे हैं।

उसने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार