लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

डीएन ब्यूरो

मंगलवार को रात 11 बजे के करीब अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की ईंटों से कूचकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

पुलिस संग गिरफ्तार आरोपी
पुलिस संग गिरफ्तार आरोपी


लखनऊः मंगलवार को रात 11 बजे के करीब अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की ईटों से कूचकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद लखनऊ पुलिस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए थे। हालांकि पुलिस ने देर रात 2 आरोपियों समेत मुख्य आरोपी मोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में वक़ील शिशिर त्रिपाठी की हत्या से मची सनसनी, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन 

गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी का नाम विनायक बच्चन सिंह है। अभी भी 3 आरोपी फरार हैं। जिसके लिए पुलिस की कई टीमें दबिश में जुटी हैं।

मुख्य आरोपी मोनू तिवारी

बता दें कि मामले में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग उठाई है। इस घटना के बाद इंस्पेक्टर कृष्णनगर प्रदीप कुमार सिंह को संस्पेड कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार